Site icon Groundzeronews

*(GROUND ZERO) खबर का असर:- बाजार परिसर के पीछे बने सामुदायिक शौचालय के आस पास फैले गन्दगी पर पंचायत ने चलाया जेसीबी से सफाई अभियान ….*

सिंगीबहार :- लागातार सुर्खियों में रहे ग्राउंड जीरो ई पोर्टल न्यूज का एक बार फिर 12 घण्टे बीतने से पहले असर हुवा है । मामला जिले के तपकरा ग्राम पंचायत बाजार परिशर के पीछे बने सामुदायिक शौचालय के इर्द गिर्द पसरे गंदगी को लेकर प्रकाशित किया था जिसका असर ए हुवा है कि परिसर में जेसीबी के माध्यम से सफाई अभियान चालू कर दिया है । जिससे ग्रामीणों ने ग्राउंड जीरो को धन्यवाद कहा ।

यह था पूरा मामला

स्वच्छता को लेकर यहाँ उड़ रही धज्जियां बाजार परिसर के पीछे बने सामुदायिक शौचालय के इर्द – गिर्द पसरा गन्दगी, सफाई पर पंचायत का ध्यान नही, राहगीर नाक बन्द कर गुजरने को मजबूर…. पढ़े पूरी कहानी…

सिंगीबहार :- (मुकेश नायक) पंचायत क्षेत्र तपकरा  में स्थित बाजार परिसर पर संचालित व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं सामुदायिक शौचालय के सामने अगल बगल गंदगी का आलम यह है कि, वहां से गुजरने वाले राहगीर नाक बन्द करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसके बावजूद ग्राम पंचायत -तपकरा  इसकी सुध नहीं ले रहा है । मजे की बात यह है कि  तपकरा पंचायत बड़ा  होने के बावजूद भी सफाई कर्मी तैनात नही हैं, साथ ही यहां के सामुदायिक शौचालय भवन पर ताला लटका पड़ा है । जिसको लेकर राहगीर एवं बस स्टैंड पर बैठे लोगों को शौच के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है । साथ ही यहां गन्दगी का अंबार पड़ा है ।
इसका नमूना बाजार परिसर है, जिसके आसपास कूड़े का ढ़ेर है। स्वछता को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा की तरफ से बीमारी से लड़ने के लिए साफ सफाई पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये के बजट खर्च हो जाते हैं, लेकिन ध्यान इस ओर नहीं जाता।  स्थित सामुदायिक शौचालय के इर्द गिर्द गंदगी की भरमार है । वही स्वछता को लेकर बाजार परिसर में पंचायत द्वारा  ध्यान नही दिया जा रहा हैं, जिससे गन्दगी में ग्रामीणों को रहने पर पंचायत मजबूर कर रहा है । अब देखना है कि पंचायत वासी को गन्दगी से कब मुक्ति मिलती है ।

Exit mobile version