जशपुरनगर। शहर के संगम चौक में शारदीय नवरात्रि की महानवमी में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार की शाम यहां माता की धुवन आरती के साथ डांडिया का भी आयोजन किया जा रहा रहा है। पारंपरिक ढोल और नगाड़ों की थापों के बीच बच्चे मां की अराधना कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक यहां संगम चौक में मां दुर्गे का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।
*ग्राउंड जीरो लाइव:- मां अम्बे की धुवन आरती में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, देखिए वीडियो किस तरह पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की थाप में होती है यह आरती..*
