Site icon Groundzeronews

*ग्राउंड जीरो विशेष :- मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं बन सका अधूरा जशपुर सन्ना सड़क,नाराज महिलाओं ने किया चक्काजाम का एलान,कलेक्टोरेट में की नारेबाजी……देखिये वीडियो।*

1649218273010

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं बन सका अधूरा जशपुर सन्ना सड़क नाराज महिलाओं ने किया चक्काजाम का..

जशपुरनगर। जिले के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है कि दो मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी जशपुर और सन्ना सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। मजे की बात लोक निर्माण विभाग आज भी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि महज 9 किलोमीटर सड़क का निर्माण कब शुरू होगा। जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के इस लचर रवैये से नाराज सोनकयारी की महिलाओं का सब्र अब टूट गया है। मंगलवार को जनचौपाल कार्यक्रम में आई महिलाओं ने 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने पर चक्काजाम आंदोलन की घोषणा की है। इनका कहना है कि जर्जर सड़क की वजह से उनका तहसील मुख्यालय मनोरा और जिला मुख्यालय जशपुर तक पहुंचना मुश्किल हो चुका है। दर्जनों पर आवेदन और ज्ञापन दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जनचौपाल में आई नारी शक्ति महिला कलस्टर से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर माह में भी उन्होनें सड़क निर्माण को पूरा करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई थी। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही सड़क निर्माण शुरू करने का भरोसा दिया था। लेकिन इस आवेदन का जो जवाब लोक निर्माण विभाग की ओर से दिया गया है,उसमें बताया गया है कि विभाग ने 9 किलोमीटर अधूरे सड़क को पूरा करने के लिए 12 करोड़ रूपए का प्राक्कलन बना कर शासन को भेजा है। बजट स्वीकृत होने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। लोक निर्माण विभाग के इस पत्र पर नाराजगी जताते हुए महिलाओं का कहना था कि उनके इतने प्रयास के बावजूद,विभाग अब भी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि सड़क निर्माण कब शुरू होगा? जानकारी के लिए बता दे कि 52 किलोमीटर जशपुर सन्ना सड़क हर्रादीपा से सोनकयारी तक 9 किलोमीटर अधूरा पड़ा हुआ है। इस विवादित सड़क के निर्माण का टेंडर प्रदेश की पूर्वर्ती भाजपा सरकार ने हर्ष कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौपा था। निर्माण कार्य मे गड़बड़ी उजागर होने पर तात्कालीन लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने निर्माण कम्पनी के संचालक और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। नए सिरे से टेंडर जारी कर निर्माण कार्य पूरा कराया,लेकिन तकनीकि कारणों से 9 किलोमीटर सड़क अधूरा रह गया है। इस सड़क के निर्माण में प्रशासन के पसीना छूट रहा हैं।

इन कारणों से चर्चित रहा यह सड़क-

* निर्माण कार्य मे हुई गड़बड़ी को लेकर तत्कालीन लोनि मंत्री राजेश मूणत के निर्देश पर निर्माण कम्पनी और विभाग के खिलाफ की गई कार्रवाई।

* पहाड़ी कोरवा लंबू राम की मौत के बाद सन्ना पहुँचे तात्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की घोषणा की

* तात्कालीन लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत ने अधूरे सड़क को पूरा बताते हुए इंटरनेट मीडिया में तस्वीर साझा किया।

* सत्ता परिवर्तन के बाद जशपुर प्रवास में पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की घोषणा की।

* अब इस अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए सोनकयारी की महिला समूह का अभियान,सुर्खियां बटोर रहा है।

Exit mobile version