Site icon Groundzeronews

*सरस्वती शिशु मंदिर दोकड़ा में संकुल स्तरीय क्रीडा एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,समापन समारोह में पहुंचे क्षेत्र के डीडीसी सालिक साय……*

IMG 20230910 WA0021

दोकड़ा। यहां के सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय क्रीड़ा एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के आयोजन का आज रविवार को समापन हुआ।सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजना अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भैया बहनों सर्वांगीण विकास हेतु ध्रुव वर्ग व प्रहलाद वर्ग कक्षा 2 री से 5 वीं तक के भैया बहनों का अलग-अलग विद्या में प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9 सितंबर 2023 से 10 सितंबर 2023 तक किया गया । इस प्रतियोगिता में दोकड़ा संकुल के नौ विद्यालयों में से 6 विद्यालय सम्मिलित हुए जिसमें 150 प्रतिभागी भैया बहन सम्मिलित हुए इस प्रतियोगिता में खो खो ,कबड्डी ,ऊंची कूद , लंबी कूद ,दौड़ ,फुगड़ी ,गिल्ली डंडा, देशभक्ति गीत, भजन, चित्रकला ,रंगोली ,प्रश्न मंच, अंताक्षरी आदि प्रतियोगिता संपन्न हुए। जिसमें खो-खो (बालक )केरजू प्रथम ,दोकड़ा द्वितीय ,खो-खो (बहन) शब्दमुण्डा -प्रथम ,दोकड़ा – द्वितीय ,कबड्डी (भैया )केरजू प्रथम ,दोकड़ा -द्वितीय ,कबड्डी (बहन )शब्दमुंडा -प्रथम , दोकड़ा -द्वितीय स्थान पर रहे ।इस क्रीड़ा एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे,जिनका भव्य स्वागत किया गया।श्री साय ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों को खेल के महत्व के बारे में बताया,आगे उन्होंने कहा की अपने जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का है उतना महत्व खेल का भी है खेल से भैया बहनों का शारीरिक विकास मानसिक विकास एवं सहयोग की भावना का विकास होता है। उन्होंने जीतने वाले भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए तथा हारने वाले भैया बहनों को निरंतर अभ्यास करते हुए आने वाले प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने को कहा।उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हमेशा साथ देने का भी आश्वासन दिया। इस समापन सत्र में जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, जिला समिति सचिव बुधनाथ भगत,संरक्षक परमानंद गुप्ता ,समिति अध्यक्ष महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष उदय शंकर चौधरी समिति सदस्य संतोष प्रसाद गुप्ता, समिति उपाध्यक्ष देवदत्त सिंह , बलराम भगत , ईमाम खान , भूषण वैष्णव ,रामकुमार रवानी , मधुसूदन साय संस्था के प्रधानाचार्य नंदकुमार चक्रपाणि , भीम सिंह ,प्रधानाचार्य शब्दमुंडा ,प्रदीप सिंह प्रधानाचार्य सेमरकछार उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी उमेश सिंह आचार्य द्वारा किया गया ।

Exit mobile version