Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री निवास बगिया में गुंजा माता रानी एवं भगवान श्रीराम का जयकारा,कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय राम नवमी महायज्ञ,मेडम सीएम कौशल्या साय भी शामिल हुई कलश यात्रा मे*

IMG 20240414 WA0012

 

जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया मे स्थित सीएम निवास मे रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय रामनवमी महायज्ञ का भव्य शुभारम्भ हुआ।मां जगत जननी आदि शक्ति के असीम अनुकम्पा एवं परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सर्व श्री धनपति पंडा जी महाराज की कृपा दृष्टि एवं मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निजी निवास बगिया में इस महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।हिन्दू नव वर्ष और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव राम नवमी के शुभ अवसर पर चैत्र नवरात्र पर आयोजित इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धांलुओं की भीड़ जमा होने लगी. सीएम निवास में झाँझ, मांदर की थापो के साथ भगवान श्रीराम के जयकारे,जय माता दी और भक्ति गीतों से गूंज रहा था. दोपहर लगभग 3 बजे सीएम निवास से कलश यात्रा शुरू हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी इस कलश यात्रा मे शामिल हुई और श्रद्धांलु महिलाओ के साथ कदम से कदम मिला कर नदी तट तक पहुंची और वापस आयोजन स्थल आई.सिर पर कलश रख कर श्रद्धांलु महिलाओ ने पेंड्रा झरिया के तट से पवित्र जल आयोजन स्थल पहुंची. यहाँ, पवित्र जल से पूजा स्थल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण किया गया.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हुई.हवन पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा स्थापित की गईं. आरती के बाद भक्त लीला भजन मे डूबे रहे. भजन कीर्तन का यह दौर देर रात तक चलता रहा. उल्लेखनीय है कि बगिया मे इस भव्य राम नवमी महायज्ञ का आयोजन सत्य सनातन धर्म देवी समाज के सानिध्य मे किया गया है. कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को आरती व पूजन के साथ प्रवचन,लीला व भजन का आयोजन किया जाएगा।मंगलवार को नियमित पूजा के साथ संधि पूजा,प्रवचन और लीला भजन और कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को नवकन्या पूजन,पूर्णाहुति,सहस्त्र स्नान,आशीर्वाद,प्रतिमा विसर्जन व प्रसाद वितरण के साथ रामनवमी महायज्ञ का यह कार्यक्रम संपन्न होगा।

Exit mobile version