जशपुरनगर। आज सोमवार को संकुल केंद्र डोडकाचौरा के शा. आदर्श उ.मा. वि.डोडकाचौरा के शाला परिसर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्राचार्य सुश्री कमला केरकेट्टा, श्री डी.पी.सारथी(सेवानिवृत्त शिक्षक),श्री एल.डी.चौहान(सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ) एव्म संस्था के सभी शिक्षकों के द्वारा माता सरस्वती के प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ग्लोरिया लकड़ा ,संकुल समन्वयक श्री अमित अम्बष्ट एव्म छात्रो के द्वारा किया गया। उसके बाद सभी शिक्षकों का भी स्वागत छात्रों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गुरू वंदना प्रस्तुत कर सबको मोह लिया गया “अम्ब विमल मति दे” कि झंकार ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आर्शीवचन में अतिथियों व प्राचार्य के द्वारा गुरु महिमा पर प्रकाश डाला गया। छात्रों को कच्ची मिट्टी व शिक्षक को कुम्हार के रूप में प्रदर्शित किया गया । सभी शिक्षकों ने गुरु के महत्व पर अपना उद्बोधन देकर समा बांध दिया। इस प्रकार प्रथम पहर में बच्चों ने अपने जीवन मे गुरू के महत्व को जाना तथा दूसरे पहर में NEP 2020 की चौथी वर्षगाँठ में शिक्षा सप्ताह मनाने के निर्दशानुसार प्रथम दिवस में TLM के प्रयोग से सीखना-सिखाना कितना आसान और रोचक हो जाता है इस विषय में बच्चों को बताया गया। बच्चों ने विज्ञान और गणित के शिक्षा के प्रति रोचकता उत्पन्न करने हेतु शिक्षकों के द्वारा मानव पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र साथ इकाई दहाई संकल्पना पर आधारित एव्म अन्य विषयों पर TLM प्रदर्शनी लगाई गई ।साथ ही राज्य शासन के निर्दशानुसार गुरू पूर्णिमा के उप्लक्षय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती स्वेता दुबे के द्वारा किया गया साथ ही संस्था की प्राचार्या श्रीमती ग्लोरिया लकड़ा, संकुल समन्ययक श्री अमित अम्बस्ट एव्म संस्था के सभी शिक्षकों एव्म छात्रो ने अपना अमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।