Site icon Groundzeronews

*मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी: श्रीमती कौशल्या साय, पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव*

IMG 20250709 WA0017

जशपुरनगर, 09 जुलाई 2025/ पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूल कुनकुरी में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रींमती कौशल्या साय ने नवप्रवेशी बच्चों को पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर स्वागत किया और सभी का उत्साहवर्धन करने के साथ शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान की और सरस्वती साईकल योजना के तहत छात्राओं को साईकिल का वितरण भी किया।
इस अवसर पर श्रीमती साय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों में अब बेहतर भवन, योग्य शिक्षक, स्मार्ट क्लासरूम और सभी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का संदेश देते हुए कहा कि यही सफलता की कुंजी है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह एवं मल्लिका बाई, जनपद अध्यक्ष सुशीला साय पैंकरा, शिक्षा समिति अध्यक्ष, सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी श्री सी. आर. भगत, प्राचार्य सहित अधिकारी-कर्मचारी और स्कूल के अन्य स्टॉफ मौजूद थे।

Exit mobile version