Site icon Groundzeronews

*उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त शारदा वर्मा ने एनईएस कॉलेज के अधिकारियों से की चर्चा और कही ये बातें, नैक टीम के आने से पहले दिया ये निर्देश*

IMG 20230616 WA0378

जशपुरनगर। शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर का NAAC मूल्यांकन दिनांक 22 एवं 23जून को प्रस्तावित है। महाविद्यालय परिवार NAAC की तैयारी के लिए एवं राज्य स्तरीय माॅक विजि़ट टीम के अनुशंसाओं को पूरा करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारी एवं कर्मचारियों से सीधे चर्चा की तथा तैयारियों की आवश्यक जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश, अनुशंसा के साथ आशीर्वाद प्रदान की । नैक मूल्यांकन में अच्छा ग्रेड महाविद्यालय को प्राप्त उसके लिए उन्होने अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार को दी ।

Exit mobile version