Site icon Groundzeronews

*हिंदी हैं हम वतन है, हिन्दोस्तां हमारा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस, विविध विधाओं में विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति, सफलता की ऊंचाइयों से लेकर जमीन तक महत्वपूर्ण है हिंदी की समझ:- प्राचार्य विनोद गुप्ता……..*

 

जशपुरनगर। जिला मुख्यालय जशपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। 14/09/1949 को हिंदी को राज भाषा सविधान द्वारा घोषित करने के साथ ही प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इसी तारतम्य में यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। प्राथमिक वर्ग में कक्षा 1 एवं 2 के छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस पर शिक्षक मुकेश कुमार ने देवनागरी गिनती सिखाया, होंगे कामयाब गीत शकुंतला बड़ाइक मैम के द्वारा एवम मालिक तेरे बंदे हम गीत कोलेता तिग्गा मैम के द्वारा सुनाकर विद्यार्थियों से गवाया गया। जिसमे विद्यार्थी झूम उठे। कक्षा 3,4,5 में विद्यार्थियों द्वारा हिंदी भाषा से संबंधित लेख लिखाए तथा प्रेरक गीतों से वातावरण निर्मित किया गया।IMG 20210915 WA0007
इसी प्रकार हाई एवम हायर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
हिंदी दिवस उत्सव के मुख्य अतिथि प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रोहिणी सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश कुमार गुप्ता, डीडी स्वर्णकार, भैरव भौमिक, सुश्री स्मृति कुजूर एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एंव विद्यालय के संस्कृत आचार्य विकास पांडे और डीडी स्वर्णकार के मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा दसवीं की छात्रा पूनम द्वारा भाषण, राजश्री गुप्ता द्वारा कविता, छात्रा हर्षिका रानी द्वारा गीत, दिव्य विजय द्वारा कविता ,छात्र आदित्य राज गुप्ता छात्र प्रणव कुमार , छात्र स्वराज सारथी , छात्र आयुष लकड़ा, छात्र ओम सागर आदि द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उसी प्रकार कक्षा नवमी में रोशनी चौरसिया, जयनाभ एवं माही द्वारा कविता साक्षी द्वारा भाषण, वंशिका, खेमराज आयुष द्वारा प्रश्नोत्तरी, साक्षी,शशांक, बबीता ,एरिका खेमराज द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता कराया गया। कक्षा 11वीं एवं 12वीं में ऐश्वर्या नायक भाषण संकल्प शर्मा कविता ,आस्था चाणक्य ,कृतिका महतो, लता सिदार द्वारा प्रश्नोत्तरी, ईशा , स्नेह द्वारा दोहा एवं वाद विवाद में प्रांजल संकल्प, मर्यादा, रिसादत ,रिचा एवम अतुल, सुरेखा शिवानी ,हसन शुभांशु गुप्ता द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया जिसमें जैविक खाद एवं रासायनिक खाद, मोबाइल फोन के लाभ एवं हानियां, यातायात साधन आदि विषयों पर वाद विवाद किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 9 वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं हिंदी माध्यम के छात्र /छात्रा द्वारा भी बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। भाषण शाइस्ता परवीन ,प्रवीण हिना एवं ग्रुप द्वारा कविता ,विनय ताम्रकारऔर तौसीफ द्वारा प्रश्नोत्तरी ,दोहा के लिए दीक्षा भगत ,पूनम भगत ।वाद-विवाद विनय, तौसीफ फलक, सिफत आदि द्वारा कार्यक्रम का संपादन किया गया मंच संचालन सौम्या यादव ,तमन्ना भगत, शिवम सिन्हा निखिल ताम्रकार एवं सानिया रजा द्वारा किया गया। इस गरिमामय अवसर पर
शिक्षक डमरूधर स्वर्णकार ,महेश गुप्ता ,संगीता दास, सविता यादव , भैरब भौमिक के द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस हिंदी दिवस कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमति सविता बाई,सुश्री मनीषा मिंज,श्रीमती कोलेता तिग्गा,श्रीमती शकुंतला बड़ाइक,श्रीमती गीता यादव, श्रीमती सावित्री भगत ने कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया,जिससे विद्यार्थियों में अपनी राष्ट्रभाषा के प्रति हमेशा सम्मान बना रहे और हिंदी बोलकर गर्व महसूस कर सकें।


विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता ने बताया के विद्यार्थियों को अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी एवं अपनी मातृभाषा का हमेशा सम्मान करना है। राष्ट्रभाषा हिन्दी ही हम भारतीयों की पहचान है।हिंदी हैं हम , इस वाक्य को चरितार्थ करना है। विद्यार्थियों को हिंदी जानना अनिवार्य ही नही बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज उच्च अधिकारी बनने से लेकर निम्न स्तर तक के सरकारी पोस्ट के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होता है ,उसमे हिंदी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हिंदी हमारी राजभाषा है , इस पर हमे गर्व है।इस दिवस को मानने का मात्र उद्देश्य अपनी संस्कृति एवम भाषा को एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुंचना है।

हिंदी दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Exit mobile version