Site icon Groundzeronews

*कश्मीर में हिन्दुओं को सीधा टारगेट करके मारा जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जशपुर ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर आतंकवाद पर उठाए सवाल, कहा पुलिस को फ्री हॅन्ड देकर इस्लामिक जेहादी आतंकवाद को क्यों खत्म नहीं कर पा रहे हैं….*

जशपुरनगर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद इकाई जशपुर द्वारा कलेक्टर जशपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाठक ने बताया कि प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए हिंदुओ की समस्या बताते हुए मांग की गई है कि १९९० से २०२१ तक कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार आज भी चालु है। कश्मीर में जेहादी आतंकवाद समाप्त किया जाए। मदरसों पर तबलिघ जमात पर प्रतिबंध लगाया जाए। कश्मीर के सभी हिन्दुओं को सुरक्षा दिया जाए। कश्मीरी हिन्दुओं को उनके अपने घरों में वापस बसाया जाए। कश्मीर में हिन्दुओं को सीधा टारगेट करके मारा जा रहा है । राकेश पंडिता , माखनलाल बिंदरु , वीरेन्द्र पासवान , सुपीन्द्र कौर , दीपक चांद यह जीते – जागते इन्सान थे। उनका भी परिवार था, उनका भी जीवन था , उनको इस लिये मार दिया गया क्योंकि वो हिन्दु थे। क्या भारत में हिन्दु होना गुनाह है ? क्या देश की इतनी सेना और पुलीस को फ्री हॅन्ड देकर इस्लामिक जेहादी आतंकवाद को हम खत्म नहीं कर पा रहे हैं ? कश्मीर में धारा ३७० समाप्त हुई , कश्मीर में इस्लामिक जेहादी आतंकवाद खत्म कब होगा ? जेहादी आतंकवाद के लिये पाकिस्तान को सरकार जिम्मेदार ठहराते हैं , पाकिस्तान होगा भी . इजरायल की चारों और पेलेस्टाईन सहित क्या आतंकी शत्रु राष्ट्र नहीं है ? इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा कर रहा है , भारत क्यों नहीं कर पा रहा है ? आतंकी विचार के समर्थकों को कश्मीर घाटी में समाप्त करने के लिये भारत सरकार ने अब तक कदम क्यों नहीं उठाए ? कश्मीर में आतंकवाद खड़े करने वाले मदरसें , तबलिघ जमात पर प्रतिबंध लगाओ। सेना और पुलिस को फ्री हॅन्ड दो । पाकिस्तान आतंकवाद फैला रहा है वह बहाना नहीं , हिन्दुओं को सुरक्षा चाहिए । आशा है कि जम्मू – कश्मीर जेहादी आतंकवाद के संपूर्ण मुक्त होगा और कश्मीरी हिन्दु अपने घरों में कश्मीर में बसेंगे।

Exit mobile version