दोकड़ा।पूरे देश भर में होली पर्व की धूम मची रही।शहर से लेकर नगर तक युवाओं ने टोली बनाकर जमकर फगुआ गीत के रंग गुलाल चढ़ाकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।जिले के बंदरचूवा में युवाओं ने एकजुट होकर घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को रंग गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। जगह-जगह डीजे की धुन में होली की मस्ती में डूबे नजर आए।बंदरचुवा के गोलू गुप्ता ने बताया की होली पर्व को लेकर यहां के युवा एक सप्ताह से पहले धूमधाम से मनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही थी,होली पर्व की सुबह से युवा मंडली अलग अलग अंदाज में रंग गुलाल के साथ जमकर होली खेली,यह सिलसिला शाम तक चलता रहा, वही बच्चे भी होली पर्व पर जमकर लुप्त उठाते हुए कच्ची होली खेली,बच्चे पिचकारी एवं गुब्बारे से लोगों को रंग लगाया वही युवाओं ने भी अबीर गुलाल से लोगों को रंग लगाया।