रायपुर/नई दिल्ली, 7 अक्टूबर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल मोर्चे पर की गई उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ बेहतर काम कर रही है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को अभूतपूर्व सफलता मिली है। केंद्र सरकार ने अपनी पुरानी डिफेंसिव नीति को बदलकर अब आक्रामक नीति अपनाई है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों के प्रभाव में कमी आई है।
इसके साथ ही गृहमंत्री शाह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास की नई मुहिम चला रही है, जिसके तहत प्रदेश के गांव-गांव तक विकास पहुंच रहा है। कई ऐसे गांव हैं, जहां पहली बार चुनाव में मतदान हुआ है। इसके अलावा, सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण पर भी रोक लगाने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कि अध्यक्षता आयोजित नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई जिसमें छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए।