Site icon Groundzeronews

*सम्मान:- अपराधियों की पता-साजी में CCTV कैमरा का फूटेज उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद करने वाले जिम्मेदार नागरिकों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा सम्मानित किया गया,समाजिक सरोकार में आम नागरिकों की भूमिका और पहल से अपराधों पर लग सकता है लगाम….*

जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु CCTV कैमरा के महत्व को बताते हुये जिले के व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों से अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरा लगाने हेतु अपील की गई थी, जिससे कि अपराध पर रोक लगाई जा सके। आवश्यकता पड़ने पर संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
➡️ इसी तारतम्य में दिनांक 25.10.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में रवीन्द्र पाठक रूची मैचिंग सेंटर जशपुर, मनोज कुमार गुप्ता, संचालक वंशराज किराना स्टोर भागलपुर जशपुर, राजकुमार प्रसाद संचालक ओम जनरल स्टोर कंदईबहार थाना फरसाबहार जिनके द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे CCTV कैमरा की फूटेज प्रदाय कर चोरी व अज्ञात वाहन दुर्घटना जैसे अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कराने में जशपुर पुलिस की सहायता कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त संचालकों के कार्यों की सराहना एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये मोंमेंटो व प्रशस्ति-पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन उपस्थित थे।
IMG 20211025 WA0035

Exit mobile version