Site icon Groundzeronews

*संकट मोचन हनुमान जी के मन्दिर सन्ना में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में जुट रहे सैकड़ों श्रद्धालु,वाराणसी (बनारस) से पहुंचे हैं मानस भास्कर विद्यासागर महाराज के साथ कई ब्राह्मण,श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन से भक्तिमय हुआ क्षेत्र….*

1684940600741

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में इन दिनों भक्ति मय माहौल देखा जा रहा है।संकट मोचन हनुमान जी महाराज के मंदिर वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में समिति के द्वारा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।जिसमें महायज्ञ के साथ साथ 22 मई से 30 मई तक हर रोज शाम 7 बजे से श्रीमद्भागवत पावन कथा प्रसंग भी प्रारम्भ है।जिसमें वाराणसी बनारस से पधारे मानस भास्कर विद्यासागर महाराज के साथ कई ब्राह्मण बुलाये गये हैं।इस कार्यक्रम में इन दिनों क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु हर रोज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और पुर्त क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया है।

Exit mobile version