Site icon Groundzeronews

*वेतन विसंगति को लेकर नागलोक क्षेत्र के सहायक शिक्षक फेडरेशन के सैकड़ो शिक्षक सप्ताह भर से ब्लाक मुख्यालय में डटे अनिश्चितकालीन हड़ताल में ….. देखें वीडियों-*

IMG 20211216 WA0155

 

सिंगीबहार/जशपुर : – वेतन विसंगति दूर करने को लेकर जिले के सहायक शिक्षक फेडरेशन के सैकड़ो शिक्षकों ने जशपुर जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक मुख्यालय में अपने मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।11 दिसम्बर से शुरू होने वाला हड़ताल के साथ विधान सभा घेराव ,जेल भरो आंदोलन के बाद सभी सहायक शिक्षक प्रदेश के साथ सभी जिला ब्लाक मुख्यालय में अपने मांग को लेकर डटे हुए हैं ।
इस दौरान अपनी मांगों को पूरा करने जमकर आवाज़ उठाते हुए नारेबाजी की। आपको बता दे कि शनिवार को जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में सहायक शिक्षकों ने धरना दिया था। वही रविवार अवकाश के दिन जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिले भर के सैकड़ो सहायक शिक्षक शामिल हुए। वही 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले विधानसभा भवन का घेराव भी किया गया ।वही जेल भरो आंदोलन में भी जशपुर जिले के सभी मुख्याल से सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए ।

Exit mobile version