Site icon Groundzeronews

*पहाड़ी कोरवाओं के मरघट पर कब्जा करने के लिए काट दिए सैकड़ो पेड़………ग्रामीणों ने पंचनामा के साथ एसडीएम से की शिकायत, फिर भी नही हुई कोई कार्रवाई…….*

जशपुर नगर। प्रदेश सरकार द्वारा वन भूमि पर बेजाकब्जाधारियों को आंख मूंद कर बांटे गए पट्टे का दुष्प्रभाव सामने आने लगा है। सरकारी और निस्तारी जमीन पर कब्जे की होड़ लग गई है। इस होड़ में लोग मरघट की भूमि को भी नही छोड़ रहे है। शिकायत के बाद भी अधिकारी किस तरह मूक दर्शक बने हुए हैं,इसे बगीचा ब्लाक में देखा जा सकता है। एसडीएम सन्ना से की गई शिकायत के अनुसार ग्राम जोकारी के ढेड़ीडिपा में पहाड़ी कोरावाओ के पूर्वजो के समय से मरघट के रूप में उपयोग किए जा रहे जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोगो द्वारा जमीन पर मौजूद पेड़ो की कटाई करने के साथ सफाई भी कराई जा रही है। इसकी शिकायत वन विभाग सन्ना के परिक्षेत्राधिकारी से की जा चुकी है। विभाग ने मामले में तीन बार समझौता कराया है। लेकिन मरघट की जमीन पर कब्जा करने को उतारू ग्रामीण इस समझौते को मानने के लिए तैयार नहीं है। और लगातार पेड़ कटाई और जमीन की खुदाई में जुटे हुए है। एसडीएम से किये गए शिकायत में ग्रामीणों ने मरघट की जमीन पर बेजा कब्जा कर रहे लोगो के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।लेकिन पंचनामा के साथ किये गए इस शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 2018 के बाद प्रदेश सरकार ने जशपुर सहित सभी जिलों में वन भूमि पर कब्जा जमाए हुए लोगो को समारोह आयोजित कर बेतहाशा पट्टा बांटा है। यही मेहरबानी,घास जमीन पर कब्जाधारियों पर भी की गई है। नतीजा,अब वन और राजस्व भूमि पर कब्जा जमाने की होड़ मची हुई है। कब्जाधारियों को यह आज नहीं तो कल,राजनीतिक आका वोट पाने के लिए फिर उन पर मेहरबान जरूर होंगे।
IMG 20220415 100533

Exit mobile version