Site icon Groundzeronews

*वटसावित्री विवाद में महिलाओं के सम्मान से आहत प्रिया सिंह जूदेव पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक से आरो​पी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पहल करने का किया अनुरोध…*

 

 

जशपुरनगर। वट सावित्री पूजा के दौरान श्रद्वालु महिलाओं पर मुस्लिम युवक द्वारा पेशाब फेंकें जाने का मामला अब राज्य महिला आयोग के पास पहुंच गया है। नगरपालिका जशपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रियवंदा सिंह जूदेव ने शनिवार को आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक से मुलाकात कर,दोषियों के खिलाफ महिला सम्मान को ठेस पहुंचाने के मामले में कठोर कार्रवाई करने के लिए पहल करने का अनुरोध किया है। सौपें गए ज्ञापन में श्रीमती जूदेव ने बताया है कि बीते 30 मई को शहर के नजदीक ग्राम पुरना नगर के रानी बगीचा में यहां के सड़क किनारे स्थित एक बरगद के पेड़ में महिलाएं,पति की लंबी उम्र की कामना के साथ वट सावित्री की पूजा कर रही थीं। इसी दौरान आरोपी नसीम खान वहां पहुंचा और पूजा स्थल के पास ही पेशाब करने के लिए पेंट का जीप खोलने लगा। उसकी इस हरकत को देख कर पूजा कर रही महिलाओं ने उसे डांटा। इस पर उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करते हुए,वहां से चला गया और कुछ देर बाद फिर से बाइक में पूजा स्थल पहुंचा और पेशाब से भरा हुआ पालीथीन उन पर फेंका। इससे पूजा सामग्री अपवित्र हो गया,जिससे उनकी पूजा अधूरी रह गई थी। श्रीमती जूदेव ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 153,295 और 505 ए के तहत अपराध दर्ज करते हुए,गिरफ्तार किया है। लेकिन,महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने के मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि यह पूरा मामला ही महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होनें महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक को बताया कि आक्रोशित महिलाएं और शहरवासी,आरोपी के ​खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटनाक्रम को निंदनीय बताते हुए श्रीमती जूदेव को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर,आरोपित के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई कराने का प्रयास करेगी।

Exit mobile version