Site icon Groundzeronews

*अगर जशपुर में आपके घर भी छोटे बच्चे हैं तो जरूर देखें यह खबर, जरूरी होता है छोटी उम्र में बच्चों के लिए एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग इसलिए माय छोटा स्कूल जशपुर (प्ले स्कूल) ने शुरू की 2 से 3 साल तक के बच्चों के लिए मिड सेशन एडमिशन, ग्राउंड जीरो न्यूज में देखिये कैसे नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए कुछ लर्निंग एक्टिविटी होती है जशपुर के इस स्कूल में…..*

IMG 20221202 WA0249

https://youtu.be/O4TrVBw1B2Y

जशपुरनगर(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट) :- छोटी उम्र में बच्चों का दिमाग बहुत तेज होता है और वह किसी भी चीज को बहुत आसानी से सीख सकते हैं। बस जरूरत होती है तो उन्हें मजेदार तरीके से सिखाने की ऐसी ही पहल की है। जशपुर में माय छोटा स्कूल ने यह दिल्ली की एक फ्रेंचाइजी है जिसकी पूरे भारत में 1700+ ब्रांचेस है माय छोटा स्कूल जशपुर में बच्चों को खेल खेल में सिखाया जाता है व उनका घर जैसा ख्याल रखा जाता है 2 से 3 साल तक के बच्चों के लिए मीड सेशन एडमिशन ओपन रखा गया है। ताकि बच्चे सही समय में लर्निंग शुरू कर सकें। आपको बता दें कि बिजली टोली बिजली ऑफिस के पास यह माय छोटा स्कूल स्थित है।स्कूल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप स्कूल की प्राचार्या मनीषा गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं जिनका मोबाइल नम्बर 9074199730 है।

वीडियो जरूर देखें इस वीडियो में बच्चों को कैसे एक्टिविटी के माध्यम से सिखाया जाता है।

Exit mobile version