Site icon Groundzeronews

*आईजी अजय कुमार यादव ने ली,पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक,कहा पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही..,और पुलिस को यह निर्देश.., पढ़िये पूरी खबर..!*

IMG 20220804 WA0172

 

जशपुरनगर:- दिनांक 04.08.2022 को अजय कुमार यादव, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अनुविभागीय राजपत्रित अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता, सहायक पुलिस महानिरीक्षक रवि कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला,डीएसपी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ध्रुवेश जायसवाल, आईजी रीडर लालसाय पैकार, सुभाष ठाकुर पुलिस अधीक्षक सरगुजा रीडर अजीत मिश्रा व रेंज के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रेंज के अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत विवेचना करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण किया जावे, प्रकरण लंबी अवधि तक विवेचना में लंबित न रहे। महिला संबंधी मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जिलों मे महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण किया जावे।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की समीक्षा की जावे। अनियमित वित्तीय कंपनियों की राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन एवं उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र करावें तथा प्रकरणों के फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी कराई जावे।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए दुर्घटना के प्रकरणों पीड़ितों को राहत राशि सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने हेतु थाना स्तर पर ही सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किये जाने निर्देशित किया गया ताकि पीड़ितों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े एवं उन्हें शासन स्तर से मिलने वाली राहत राशि शीघ्र उपलब्ध हो सके।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला सूरजपुर और कोरिया में पेंडेंसी अधिक पाये जाने पर संबंधित थाना प्रभारी/विवेचको के प्रति पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए हुए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त प्रकारणों का समयावधि में निकाल कर कार्यालय में अवगत कराने हेतु निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों के अनुभाग में लंबित सभी गंभीर प्रकरणों – विशेषकर हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध, गुम इंसान जांच (महिला, बालक/बालिका), एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया। जिलों में गंभीर किस्म के प्रकरणों में जिनमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ऐसे प्रकरणों में विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार पतासाजी करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया।

Exit mobile version