जशपुरनगर। फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक को तत्काल निलंबित कर दिया ।
*देखिये आदेश👇*