Site icon Groundzeronews

*खबर का असर:- शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुच हंगामा करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित….*

IMG 20240806 154005

शराब के नशे में लुंगी गंजी में स्कूल आ आया प्रधान पाठक,स्कूल के ही शिक्षक ने बनाया वीडियो सोशल ....

जशपुरनगर। फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक को तत्काल निलंबित कर दिया ।

*देखिये आदेश👇*

 

http://*Big Breking jashpur:-शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने,लुंगी और गंजी में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक,शर्मशार होता शिक्षा का मंदिर,सहयोगी शिक्षक के फटकार के बाद भागा,वीडियो वायरल…!* https://groundzeroenews.co.in/big-breaking-jashpur-to-tarnish-the-temple-of-education-the-head-teacher-reached-school-drunk-and-wearing-a-lungi-and-vest-the-temple-of-education-is-put-to-shame-ran-away-after-being-reprimande/

Exit mobile version