कोतबा,जशपुरनगर:-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा के उपस्वास्थ्य केंद्र बैगाबहार में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती रामबाई साहू को अपने कर्तब्य निर्वहन में भारी लापरवाही बरतने और मितानिनों व उपचारित वार्डवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में जांच के बाद जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने उपस्वास्थ्य केंद्र बैगाबहार से बगीचा के सामरबहार में अटैच किया है।
इस कार्यवाही को लेकर वार्डवासियों सहित मितानिनों ने राहत की सांस लेते हुये जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने सबसे पहले इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया था.मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला कलेक्टर ने जांच के बाद यह कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ANM रामबाई साहू के खिलाफ मितानिनों के साथ स्वास्थ्य लाभ लेने वाले वार्डवासियों ने इन्हें अन्यंत्र हटाये जाने की पुरजोर मांग करते हुये.तीन माह से प्रयासरत थे.लेकिन अपनी ऊंची ओहदे को लेकर कोई कार्यवाही नही होने का आरोप लगाया जा रहा था.
लेकिन जिले के संवेदनशील कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने ततकाल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही की है.जिसे लेकर सभी मे हर्ष व्याप्त है।