Site icon Groundzeronews

*अखिल भारतीय जागरूकता अभियान के तहत हर्राडीपा, आस्ता, बहेरना के ग्रामीणों को कानून व्यवस्था से जुड़ी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी…..*

आस्ता/जशपुरनगर। न्यायायिक मजिस्ट्रेट जशपुर एंव आस्ता थाना प्रभारी दुखराम भगत के द्वारा मनोरा ब्लॉक के आस्ता, बहेरना, हर्राडीपा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण(नालसा) नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के
अखिल भारतीय जागरूकता अभियान के तहत हर्राडीपा, आस्ता, बहेरना के ग्रामीणों को कानून व्यवस्था से जुड़ी बहुत ज्यादा जानकारी दिया गया। जिसमें ग्राम में बना रहे दारू के रोकथाम और उससे लोगो को कैसे रोका जाए महिलाओं के सुरक्षा और ग्रामीण महिलाओं को कैसे जागरूक करना है आदि के बारे में बताया गया। टोनही बोलना किसी को कानून जुर्म है महिलाओं के लिए कोर्ट में शासकीय वकील की व्यवस्था,गरीब परिवार के लिए विधिक में आवेदन करने पर शासकीय वकील की व्यवस्था होना अन्य बहुत ही जानकारी प्राप्त हुई। जिसमें बहुत से लोग कानून से जुड़ी जानकारी का पता चला। लोग आज बहुत खुश हुए की कोर्ट साहब को अपने पास में देखे और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। लोगो का कहना था कि अगर ऐसे ही हमेशा जानकारी मिलते रहे तो हमारे क्षेत्र में क्राइम, और गलत कार्य होना बंद हो जाएगा। मौके पर तीनों पंचायत के सरपंच पंच, और बहुत ज्यादा मात्रा में ग्रामीण जूटे थे

Exit mobile version