जशपुरनगर । बगिया में स्थित मुख्यमंत्री कैंप में रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम के 105 वे एपीसोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला शक्ति और उत्तर प्रदेश की नमो ड्रोन दीदी सुनीता देवी के विषय पर चर्चा की। इससे प्रभावित कौशल्या देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला शक्ति का जिस तरह से प्रोत्साहित किया है,वह छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की महिलाओं के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार ने महिला आरक्षण लागू कर,महिला सशक्ती करण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो माह के छोटे से कार्यकाल में महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए ठोस कदम उठाया है। मातृ वंदना योजना लागू हो चुका है। उन्होनें कहा कि देश और प्रदेश के विकास का सपना,उस समय तक पूरा नहीं हो सकता जब तक महिला शक्ति का साथ ना मिले। कौशल्या साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियों वार्ता आधारित मन की बात,देशवासियों को देश और समाज के लिए कुछ नया काम करने के लिये प्रेरित करती है। इसे हर देशवासियों को सुनना चाहिए। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के साथ भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।