Site icon Groundzeronews

*विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने स्वर्णपदक देकर किया सम्मानित, किन्हें मिला सम्मान, जानने के लिए पढ़ें…*

*विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने स्वर्णपदक देकर किया सम्मानित, किन्हें मिला सम्मान, जानने के लिए पढ़ें…*
जशपुरनगर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के प्रथम दीक्षांत समारोह में शासकीय रामभजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के पूर्व छात्र-छात्राओं को विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें कु रिजवाना खातून को अंग्रेजी में, प्रदीप टोप्पो, अनिमा भगत, जितेन्द्र गुप्ता को इतिहास में, कु तारामुनी,अरूण कुमार सिंह,अमन अग्रवाल को गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ श्रीमती रेणुका सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री, टीएस बाबा केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, प्रेमसाय सिंह टेकाम, केबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, चिन्तामणी महाराज, विनय जायसवाल विधायक, के साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में गिरीश पंकज मौजूद रहे। इनके अलावा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य,कार्य परिषद के सदस्य, विधा परिषद के सदस्य, सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। प्रो अशोक सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।

Exit mobile version