Site icon Groundzeronews

*बिहाबल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में लुडेग की टीम ने मारी बाजी,बीहाबल को 7 विकेट से हराकर जीता फायनल का खिताब………..*

1 orig 2

दोकड़ा।रविवार को कांसाबेल तहसील के ग्राम बिहाबल में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ,फायनल मुकाबले में बिहाबल टीम को 7 विकेट हराकर लुडेग की टीम ने बाजी मारी।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहाबाल की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और महज 27 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लुडेग की टीम ने 4 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर फायनल का खिताब हासिल किया।फायनल खिताब जीतने वाले लुडेग के खिलाड़ियों को प्रथम पुरुस्कार 10 हजार रुपए नगद,एवं उपविजेता बिहाबल को 5000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर उपसरपंच टंकेश्वर यादव,खतेश्वर राम,मुनेश्वर बेदी, हेमंत बेदी,जगमोहन सिंह,जगदीश राम,भगत राम,मनोज राम,शशिकांत,श्याम कुमार,रितेश राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version