दोकड़ा।यहां के दोकड़ा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज बुधवार को समापन हुआ।इस मौके पर दोकड़ा के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, बीडीसी कांति देवी,सरपंच श्रीमती चंद्रकला भगत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।फायनल मुकाबले में मंदिर पारा टीम और बिहाबल टीम के बीच खेला गया ,फायनल मुकाबले में मंदिर पारा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 69 बनाकर, बिहाबल टीम को जीत के लिए 70 रनों का जीत का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहाबल टीम के बल्लेबाजों ने मंदिर पारा के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।इस तरह से मंदिर पारा टीम ने 34 रनों से फायनल मुकाबले में खिताब हासिल कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।वहीं दूसरा स्थान बीहाबल के टीम को उपविजेता का पुरुस्कार दिया गया।इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट सरोज यादव को दिया गया जिन्होंने 11 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच सौरभ को दिया गया जिन्होंने इस फायनल मैच में हैट्रिक विकेट लेने में सफलता मिली,इस मौके पर संजीत शर्मा, देवदत्त सिंह,अजय ,सरोज यादव मोहन मानिक, सन्नी सिह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंदिर पारा ने बिहाबल को 35 रनों से किया पराजित….*
