Site icon Groundzeronews

*जिस सरकार में पैसे लेकर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाती है उस सरकार में पत्थल गाँव जैसी ही घटना होगी:- सांसद गोमती साय। सांसद ने मृतक के परिवार को एक करोड़ व घायलों को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग, नगरवासियों के साथ धरने पर दिग्गज…….*

जशपुरनगर। जशपुर जिले के पत्थलगाँव में शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रदेश का विपक्ष सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को नगरवासियों का साथ देने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा नेता ओ पी चौधरी, अनुराग सिंह देव, पूर्व सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव सहित कई भाजपा नेता भी पत्थल गाँव पहुंचे और नगरवासियों के साथ धरने पर बैठ गए। भाजपा सांसद गोमती साय और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने शुक्रवार को पत्थल गाँव मे हुई घटना के लिए सरकार और सरकार में चल रहे सिस्टम को जिम्मेदार बताया और कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जिस सरकार में पैसे लेकर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाती है उस सरकार में पत्थल गाँव जैसी ही घटना होगी। मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा घायलों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा एवं अच्छी से अच्छी इलाज की व्यवस्था सरकार दे।

Exit mobile version