Site icon Groundzeronews

*जर्मन शेफर्ड नस्ल कुत्ते की डिलेवरी के नाम पर युवक से ऑनलाइन 44 हजार रुपए की हुई ठगी, आर्मी जनरल एवं कर्नल बन कर तीन आरोपियों ने किया ठगी, अब पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ…..………………*

 

 

जशपुरनगर।अब तक आप ठगी के कई मामले सुने होंगे एवं पढ़े भी होंगे लेकिन जो आज हम बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल अलग है।मामला एक कुत्ता के डिलीवरी देने के नाम पर युवक को तीन आरोपियों ने चूना लगाया है।यह ताजा मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के निवासी अंबिकापुर रोड स्थित की है जहां स्थानीय निवासी नितेश सिंघल से जर्मन शेफर्ड नस्ल कुत्ता एक नग एवं दो पिल्ला देने के नाम पर तीन आरोपियों ने 44000 हजार रुपए की ठगी की है,जिसकी शिकायत प्राथी ने पत्थलगांव थाना में की है,वही पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।प्राथी ने बताया की आरोपी जयपुर स्थित भारतीय सेना झोटवड़ा आर्मी कैंट निवारू रोड राजस्थान से जोरा सिंह आर्मी सुबेदार होना बताकर एक नग जर्मन शेफर्ड कुत्ता एवं दो माह का पिल्ला देने का सौदा करते हुए 4500 रुपए में तय किया गया, जिसमें 1000 रुपए बुकिंग की तौर राशि की मांग पर जिसपर ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया।फिर 16 फरवरी को विकास कुमार के नाम से फोन करके प्राथी को आपका डोगी सीतापुर पहुंच गया है कहकर बाकी की रकम 3100 रुपए डलवाने कहा गया उसके बाद प्राथी ने बारी बारी से 2 हजार एवं 1100 रुपए ऑनलाइन भुगतान कर दिया।फिर जोरा सिंह के द्वारा ईमेल नही आया कहकर कल सुबह डोगी की डिलीवरी दी जाएगी कहकर प्राथी से फिर 6444 रुपए ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया।लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कुत्ता की डिलीवरी नही होने पर प्राथी को ठगी की अंदेशा हुई जिसपर,घटित हुई इस मामले को पत्थलगांव थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की है।वही इस पुरे मामले में पत्थलगांव पुलिस ने तीनों आरोपियों जोरा सिंह,विकास कुमार, शिवम पांडे के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करते हुए धारा 420,34 के तहत कार्यवाई की जा रही है।

Exit mobile version