Site icon Groundzeronews

*जशपुरांचल के इस गांव में भी महिला शक्ति को मिलता है सम्मान, विविध कलाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुति नुक्कड़ नाटकों से दिए संदेश, महिलाओं को साल, श्रीफल देकर किया गया सम्मानित……*

कलिया/जशपुर। आज ग्राम पंचायत कलिया में महिला दिवस मनाया गया। हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में महिला दिवस यानी खासतौर पर महिलाओं को समर्पित एक दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग तरीकों के बारे में जब आप महिलाओं के लिए इस दिन को खास बना सकते हैं। महिला ना केवल आज अपने हक के लिए लड़ रही हैं। बल्कि अपने सपनों की उड़ान भरने की वजह सजक है। वैसे ही आज ग्राम पंचायत कलिया में महिलाओं द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम किया गया। वही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं द्वारा, सरहुल नाच, डमकच नाच, सरहुल गाना, छत्तीसगढ़ी नाच के साथ खेल , कबड्डी , मटकी फोड़ , जिलेबी दौड़, ग्राम पंचायत कलिया में मनाया गया । वही जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। महिलाओं को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद के प्रतिभागियों महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। सरपंच बिदेल भगत , उप सरपंच मूलचन्द शर्मा ,पूर्व प्रसन्नचित टोप्पो , बुटंगा उपसरपंच, राकेश शर्मा, सिंधु राम , प्रीतम यादव ,डमरूधर यादव, हेमंत यादव व महिलाओ के साथ ग्रामीणों की उपस्थिती में महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया।

Exit mobile version