Site icon Groundzeronews

*नवीन विद्युत वितरण केंद्र का हुआ शुभारंभ,विधायक रामपुकार सिंह ने फीता काटा,कहा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात,अब नही जूझना पड़ेगा बिजली की समस्या से 18 ग्राम पंचायत के 5892 उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ………….*

IMG 20221215 WA0126 1

 

दोकड़ा।गुरुवार को यहां के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है।पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने फीता काटकर दोकड़ा में नवीन विद्युत वितरण केंद्र का कार्यालय का शुभारंभ किया है।कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने नवीन विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए सौगात देने पर प्रदेश के मुखमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।श्री सिंह ने कहा प्रदेश सरकार जनहित कार्य के लिए सदैव तत्पर है,सड़क बिजली पानी एवं शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं।इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी एसी राजेश लकड़ा ने कहा कि नया वितरण केन्द्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेंगी उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।अब इसके अंतर्गत 18 ग्राम पंचायत के 36 गांव के 5892 उपभोक्ता को लाभ मिलेगा,इस मौके पर विद्युत विभाग के डी ई एन आर भगत,सहायक यंत्री प्रदीप पैंकरा,सहायक यंत्री दीपक प्रधान,,कनिष्ठ यंत्री समीर टोप्पो कांसाबेल ,कनिष्ठ यंत्री संदीप लकड़ा एवं विद्युत विभाग के समस्त स्टाप सहित कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता,जनपद अध्यक्ष कमल भगत,उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया,विजय यादव,हंसराज अग्रवाल, बीडीसी कांति देवी,मरियम तिर्की सरपंच,सुबोध चौधरी उपसरपंच,ललित जैन,मार्शल एक्का, जयनंदन चौधरी,नरेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version