Site icon Groundzeronews

*वारदात:-शक पर उतारा मौत के घाट,..एक ने भागकर बचाई जान,..इस बात को लेकर दिया घटना को अंजाम,..जिले के इस थाने का मामला..!*

IMG 20221004 080248

 

 

जशपुर:अब तक जादू टोना या जमीन विवाद व प्रेम प्रसंग के घटना को लेकर मौत के घाट उतारने की बातें सामने आती रहीं है.लेकिन जशपुर जिले से लगे झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र जारी से बकरी चोरी के संदेह पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
जबकि एक ने भागकर जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम को खबर आई कि जशपुर से लगे झारखंड के गुमला जिले के जारी में बकरी चोरी करने के शक ने एक युवक को ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी।

घटना झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. कि पिछले कुछ दिनों से जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र में लगातार बकरी चोरी की घटना हो रही थी। सोमवार की शाम को बकरी चोरी करने के शक में कोतवाली थाना जशपुर क्षेत्र के नीम गांव के पास ग्रामीणों ने एक युवक को बकरी चोरी का आरोपी समक्ष लिया और उसका पीछा करने लगे। पीछा करते करते ग्रामीण पैकू के पास नदी किनारे युवक को पकड़ लिया और उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई ।
ग्रामीणों के द्वारा मौत की घाट उतारने वाले व्यक्ति का नाम एजाज बताया जा रहा है।
जबकि एक युवक ग्रामीणों के चंगुल से भाग पाने में सफल हो गया जिनका नाम सफदर बताया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही जारी थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और घटना को लेकर ग्रामीणों से पतासाजी रही है।

आपको बता दें कि सोमवार को लोदाम के कुलडा गांव में बकरियो की चोरी करते चोरी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था.इसी को ग्रामीणों ने आधार मानते हुए घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है ।

Exit mobile version