कांसाबेल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन, रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर तहसील मुख्यालय में मंगल भवन परिसर में 92 शासकीय/अधिकारी संगठन एवं 76 शासकीय विभाग के तहसील कांसाबेल में पदस्थ हजारों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन महाआंदोलन में शामिल होकर अपनी प्रस्तावित दो सूत्रीय माँग केंद्र के समान महँगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप मकान किराया भत्ता को लेकर भारी उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर हुँकार भरा । अनिश्चित कालीन महाआंदोलन का कांसाबेल तहसील में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होकर अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।महाआंदोलन में उपस्थित कर्मचारियों संबोधित करते हुए आर. डी. शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन ने कहा की अनिश्चित कालीन महाआंदोलन में मंत्रालय, संचालनालय, कोषालय के अलावा माननीय उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, कलेक्टर न्यायालय, सिविल कोर्ट एवं तहसील कोर्ट के सभी अधिकारी और कर्मचारी भाग लेकर दो सूत्रीय माँगो का पूरजोर समर्थन करते हुए आंदोलन में बड़-चढ़ कर भाग ले रहे है, इसी से इस महाआंदोलन की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है । आज के आंदोलन में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार नायक, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की ओर से कृष्ण कुमार जड़े, विपिन सिदार एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन की ओर से प्रेमशंकर यादव, आशा लकड़ा एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से श्री मनोज कुमार वारे, स्वास्थ कर्मचारी संघ की ओर से यजुवेंद्र सिंह, जयंती कुंज संबोधित करते हुए दो सूत्रीय जायज माँग को तत्काल पूरा करने की माँग छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री से की । अंत में आभार प्रदर्शन मावेल टोप्पो, रूबेन कुजूर अध्यक्ष प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया।फेडरेशन तहसील कांसाबेल की ओर से ,तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकरी कांसाबेल सूर्यकान्त साय ने जशपुर मुख्यालय में आयोजित महाआंदोलन में भाग लिया । महाआंदोलन का नेतृत्व एवं सभा का सफल संचालन आर.
डी. शर्मा ने किया । उक्ताशय की जानकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता, सचिव ने दी ।
*अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का तीसरे दिन भी रहा जारी,दो सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल……………..*
