Site icon Groundzeronews

*सहायक शिक्षकों की शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल, वेतन विसंगति को दूर कराने सहायक शिक्षक एल बी का विकासखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन…..*

IMG 20211211 WA0019

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर सहायक शिक्षक एलबी का 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया। जिसमें जशपुर ब्लॉक में पहले दिन 90 से अधिक सहायक शिक्षक हड़ताल स्थल पर उपस्थित थे। इस अवसर पर फेडरेशन के प्रांतीय संयुक्त सचिव मनोज अम्बष्ट ने बताया कि सहायक शिक्षकों का 11 एवं 12 दिसंबर को अपने-अपने ब्लॉकों में धरना एवं प्रदर्शन पर बैठेंगे उसके उपरांत विधानसभा घेराव हेतु 13 दिसंबर को बूढ़ा तालाब रायपुर पहुंचना है। इस अवसर पर जशपुर के विकासखंड अध्यक्ष संजय बेक ने कहा कि सहायक शिक्षक आज के समय में सबसे ज्यादा मेहनत करते है परंतु व्याख्याता एवं शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षकों का वेतनमान सबसे कम है। कई वर्षों से एक ही पद में कई सहायक शिक्षक है, उनका पदोन्नति नही हुआ है न ही उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान दिया गया है । इस प्रकार सहायक शिक्षकों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है साथ ही वेतन फिक्सेशन में भी विसंगति हुई है। इसी के तहत विसंगति को दूर करने के लिए सहायक शिक्षकों को हड़ताल करने के लिए विवश होना पड़ा है। जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि चुनाव से पूर्व स्वयं सरकार के द्वारा सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को स्वीकार किया गया था एवं उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है। उल्लेखनीय है कि विकासखंड स्तरीय ऊक्त धरना प्रदर्शन पूरे जशपुर जिले में भारी संख्या में सहायक शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की गई है।

Exit mobile version