Site icon Groundzeronews

*उदासीनता:-नगर सरकार के उपेक्षा का दंश झेल रहे वार्डवासी,नाली निर्माण में रुकावट से मोहल्लेवासी परेशान,..हॉस्पिटल के आसपास गली मे पानी जमा होने से बढ़ रहा संक्रमण फैलने का खतरा,…मोहल्लेवासियो और वार्ड पार्षद की लिखित शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन..!*

IMG 20221029 WA0154

 

जशपुनगर,पत्थलगांव:-नगर पंचायत पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल के सामने नेशनल हाइवे से लगी हुई गली मे घरो से निकलने वाली गंदा नाली का पानी सडक पर बह रहा है और गली मे पीछे रहने वाले परिवार के द्वारा आने जाने के रास्ते मे ही मिट्टी डाल दिया है.जिसकी वजह से नाली का पानी निकास बाधित हो गया है और सैंकड़ों लीटर पानी रास्ते मे ही लगातार जमा हो गया है।और नाली के गंदे पानी के जमाव से लगातार संक्रमण फैलने का खतरा मोहल्लेवासियो पर मंडरा रहा है।

मोहल्ले वासियो का कहना है कि पहले पानी ढलान पीछे होने कि वजह से पीछे जा रहा था लेकिन मिट्टी को रास्ते मे डाल देने की वजह से पानी रास्ते मे ही जमा हो गया है और पूरे मोहल्ले वासी परेशान है लेकिन प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है पुरा प्रशासन मुकदर्शक बनकर देख रहा है लेकिन हमारी समस्या से किसी का कोई सरोकार नहीं है।

वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अजय बंसल ने बताया कि घरो के नाली का गन्दा पानी गली रास्ते मे बह रहा था जिसके बाद पीछे रहने वाले परिवार के द्वारा रास्ते मे ही मिट्टी डालकर उसे ऊंचा कर दिया और अब पानी का जमाव गली मे हो गया है जिससे संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है मेरे द्वारा भी स्थानीय व जिला प्रशासन को पत्र व्यवहार किया गया है 3 दिवस के भीतर इसका निराकरण नहीं होता है तो किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति मे शासन प्रशासन ही जिम्मेेदार होगा।

आम तौर पर यह कार्य नगर पालिका व राजस्व अधिकारियों का होता है कि घरो के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें लेकिन इस तरह आम रास्ते मे पानी के जमाव से यदि संक्रमण फैलता है तो आखिर इसका जवाबदार कौन होगा अब देखना होगा कि प्रशासन इस ओर किस प्रकार की पहल करता है और मोहल्लेवासियो को कैसे राहत मिलती है।

IMG 20221029 WA0156

Exit mobile version