Site icon Groundzeronews

*पहल:- देर आया दुरुस्त आया, आज के दौर में भी ये गांव थे उपेक्षित, जहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं, अब संजीवनी को भी कर सकेंगे कॉल, सांसद गोमती साय की पहल से 2 गांव में शुरू हुई मोबाइल सेवा, ग्रामवासियों ने कहा मोबाइल नेटवर्क से मिलेगी बड़ी राहत….*

 

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम सोखामुड़ा व दर्रीडीह के ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है। रायगढ़ सांसद गोमती साय के क्षेत्रीय दौरे में उन्हें ग्रामवासियों ने जानकारी दी कि उनके गांव में मोबाइल टावर नही है जिससे वे लोग आज भी डिजिटल इंडिया के जमाने मे बड़ी परेशानी का सामना कर रहे है। तभी सांसद गोमती साय ने जिओ नेटवर्क के अधिकारियों को पत्र व्यवहार किया था जिसके बाद अब धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम सोखामुड़ा व दर्रीडीह में जिओ टावर लगाकर मोबाइल नेटवर्क की सुविधा शुरू हो गई है।

गांव में निवासरत लोगो का कहना है कि मोबाइल टावर सुविधा नही होने से हॉस्पिटल जाने के लिए एम्बुलेंस को भी फोन नही कर पाते थे गांव की समस्या शहर तक पहुंचाने में बहुत समय लग जाता था और नेट के माध्यम से मिलने वाली सरकार की योजनाओं की जानकारी भी नही हो पाती थी मोबाइल टावर लग जाने से अब क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।ग्रामवासियों ने जिओ टॉवर लगाकर मोबाइल सेवा शुरू करवाने के लिए सांसद गोमती साय का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version