Site icon Groundzeronews

*जशपुर पुलिस की अभिनव पहल, विश्वास कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आमजनों का किया सम्मान..मुस्कान टीम के कार्य की सराहना, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुस्कान अभियान, लगभग 3 सौ पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया…*

 

जशपुरनगर :- जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पुलिस और जनता के बीच बढ़ती दूरी को कम करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा जिले भर में चलाये जा रहे विश्वास कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में किया गया। जहाँ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और उनकी टीम के द्वारा स्कूली बच्चे, स्टाफ और अभिभावकों को मानव तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, सायबर अपराध, टोनही प्रताड़ना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जशपुर पुलिस के लिए ब्राण्ड एम्बेसडर का कार्य करने का अपील किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान:-

अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. जिसमें क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हिमेश यादव, आयुष सिन्हा, कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर में प्रदर्शन हेतु सिमरन बघेल, बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय में मेरिट लिस्ट में आने वाले तारामणि पैंकरा, युवराज साहू, अंजुलता नाग, अरशद, स्वामी आत्मानंद स्कूल से मेरिट स्थान पाने वाले किशोर यादव, सुयश भारत, अभिनव एवं अपने बच्चे के पढ़ाई के लिए समर्पित अभिभावक जो प्रतिदिन अपने बच्चे को 20 किलोमीटर सायकल में बिठाकर स्कूल लाने व ले जाने का कार्य करने वाले सोनसाय माँझी शामिल हैं।

मुस्कान टीम के कार्य से हुए प्रभावित:-
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव और उनकी टीम के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए चलाए जा रहे मुस्कान अभियान जिससे लगभग 3 सौ पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। तथा 5 सौ गरीब परिवारों के लगभग 2 हजार सदस्यों को बुनियादी जरूरतों का सामान उपलब्ध कराने का कार्य किया है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा मुस्कान टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम के सदस्य नित्यानंद यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और आगे भी इस तरह के पुनीत कार्य करने को प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, पत्थलगांव थाना एसडीओपी अलीम खान, थाना प्रभारी एल एन राठिया, कार्यक्रम की अध्यक्षा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य तनु ठाकुर, बालक शाला की प्राचार्य एस मिंज, अनिल श्रीवास्तव, संतोष चंद्रा, शांतिलाल भगत समेत सभी स्कूली स्टाफ बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक शामिल रहे.

Exit mobile version