Site icon Groundzeronews

*सम्वेदना सदस्य के वैवाहिक वर्षगांठ पर अभिनव पहल, केक काटने की जगह निकल पड़े खुशियां बांटने और ढाई सौ बच्चों के बीच जाकर दिया यह संदेश….आपका भी है कोई खास दिन तो ऐसे बनायें अपने खास दिन को यादगार और सार्थक पहल से जुड़ें…*

जशपुरनगर। संवेदना ग्रुप के मार्गदर्शन में चलते हुए सम्वेदना आस्ता इकाई के सम्वेदना प्रतिनिधि पंकज कुमार जायसवाल के द्वारा अपनी शादी की सालगिरह स्कूल के बच्चों के बीच मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर आस्ता में पंकज कुमार जायसवाल जी के द्वारा अपने परिवार के साथ 250 स्कूली बच्चों के बीच शादी का सालगिरह मनाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि केक काटकर खाने से बढ़िया है कि अपने जन्मदिन या शादी सालगिरह चाहे अन्य और भी कार्य अगर किसी स्कूल अनाथयालय या अन्य किसी संस्था में मनाने से लोगो के चेहरे पर जो खुशी मिलती है वो और अकेला केक काटने या कोई पार्टी करने से ज्यादा उत्तम और लाभदायक है। लोग अगर इस पहल से जुड़ते हैं तो स्कूल में गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने में कोई दिक्कत नही होगी। पंकज सांसद प्रतिनिधी भी हैं, जिनके द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर आस्ता के 250 बच्चों को पेन और कॉपी बाँटकर अपनी शादी की सालगिरह मनाया गया। सांसद प्रतिनिधि के साथ उनकी धर्मपत्नी कंचन जायसवाल और उनका पुत्र प्रतीक जायसवाल और युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र मंडल भी इस अभियान में उनके साथ जुड़े और सभी को कॉपी पेन वितरण किये सांसद प्रतिनिधि के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य और समस्त आचार्य जी लोगो का सहयोग करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिए।

Exit mobile version