Site icon Groundzeronews

*मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान के लिए किया प्रेरित, प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने कहा प्रजातंत्र की सफलता……*

IMG 20230826 WA0035

 

जशपुरनगर । जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर नगर में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की मजबूत लोकतंत्र की सफलता में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।युवा पीढ़ी में समाज के सकारात्मक बदलाव और सुधार की शक्ति होती है। युवा मतदाता समाज में नए और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। इन विचारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किए। जशपुर अनुभागीय अधिकारी प्रशांत कुशवाहा ने भारत के प्राचीन राजतांत्रिक व्यवस्था से लोकतांत्रिक व्यवस्था तक के सफर एवम विभिन्न देशों में लोकतंत्र शासन प्रणाली के लिए हुए संघर्षो को विस्तार से बताएं। एक वोट के महत्व को समझाते हुए सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित भी किए। डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने विश्व में महिला मताधिकार के लिए हुए संघर्षो को बताते हुए छात्राओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किए व सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता हेतु संकल्प भी दिलवाये। प्रो डी आर राठिया ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रारूप 06, मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु प्रारूप 7 व मतदाता सूची में त्रुटि सुधार हेतु प्रारूप 8 के विषय में बताए,तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रारूप 06 वितरित किए एवं ई व्ही एम मशीन का प्रयोग कैसे करें एवं उसकी प्रमाणिकता को बताया।प्रो. विकास लकड़ा ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु संकल्प दिलाए। इसके पश्चात ईवीएम मशीन में सभी छात्र-छात्राओं ने मॉक वोट डालकर ईवीएम मशीन की पारदर्शिता को देखा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी प्रो. गौतम सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम में जशपुर तहसीलदार जय श्री राजनपथे,प्रो.आलेख केरकेट्टा अतिथि विद्वान अनुग्रह एक्का, स्वयं सेवक हेमराज,सतपाल एवम बहु संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

Exit mobile version