Site icon Groundzeronews

*हॉली क्रॉस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंगे में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस, जीवन के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करने शिक्षा सर्वोपरि, कुप्रथाओं पर किया गया जागरूक…..*

जशपुरनगर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है| अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलेंगे के टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि – सालों से चली आ रही बाल विवाह प्रथा,दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या जैसी रुढ़िवादी प्रथाएं पूर्व में काफी प्रचलित हुआ करती थी, आधुनिक युग में बालिकाओं को उनके अधिकार देने और बालिका शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं | संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर, 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना । इसप्रकार पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2012 को मनाया गया । साथ ही हेल्थ टीम द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को *नियमित साफ सफाई एक हाथ धोने के 6 चरणों को विस्तार पूर्वक समझाया एवं सिखाया* साथ ही इसे अपने और अपने परिवार के साथ नियमित दैनिक दिनचर्या में अपनाने को कहाँ ।

Exit mobile version