कोतबा,जशपुरनगर। (सजन बंजारा की रिपोर्ट ) ख्याति प्राप्त अंतरास्ट्रीय कथावचक अंकित मिश्रा जी महराज ने मुख्यमंत्री जी क़ो उनके जन्मदिन की अवसर पर भगवान श्रीसत्यनारायण जी की कथा का वाचन किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी 60 वीं जन्मोत्सव मनाने अपने गृह ग्राम बुधवार को बगिया पहुँचे थे.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तरह ही सरस सहज़ कथा वाचक अंकित मिश्रा भी हैं.
महाराज अंकित मिश्रा जी महाराज श्रीमदभागवत कथा श्री राम कथा शिव महापुराण जैसे कथा क़ो 7 साल पूर्व वृन्दावन मे अध्यन कर पुरे देश मे सनातन धर्म का प्रचार कर रहें है.और वे अंतराष्ट्रीय कथावाचाक है।
महराज जी की कथा आप टीवी पर संस्कार आस्था चैनल पर भी देख सकते है.वे दिल्ली मुंबई आशानसोल, रायपुर, अमृतसर, जयपुर जैसे महानगरों जगहों पर सनातन धर्म का प्रचार कर रहें है।
वे इतने लोकप्रिय है कि उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी,उमेश पटेल जैसे बड़े नेताओं के घरों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करा चुकें हैं।
कथा वाचक अंकित मिश्रा ने बताया कि वे पहली बार उनसे मुलाकात किये व उनके घर के कार्यक्रम में शामिल हुये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का व्यक्तित्व बहुत ही सहज-सरल है। लोगों के सुख-दुख में शामिल होना और उनकी हर संभव मदद करना उनके स्वभाव में है। सबसे खास बात यह है कि वे बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के हैं।
इसीलिए श्री विष्णु देव साय ने पंच से मुख्यमंत्री का सफर तय किया है। इस सफर के पीछे उनका सरल और सहृदय व्यवहार है। पंच, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे श्री साय आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। वे लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होते हैं। उनका मिलनसार स्वभाव उन्हें लोकप्रिय बनाता है। आम जन अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर बेझिझक उनके पास पहुँचते हैं, जिनका वे निदान करते हैं।