Site icon Groundzeronews

*देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी जशपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस…*

IMG 20250621 WA0018

जशपुर, 21 जून 2025 — देव पब्लिक स्कूल, जशपुर में 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ बड़े ही उत्साह, समर्पण और ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर योगमय वातावरण से भर गया, जहाँ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवन के महत्व को आत्मसात किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः विद्यालय के प्रांगण में उप प्राचार्य एरिक सोरेंग के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने योग को भारत की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मानसिक शांति, आत्मनियंत्रण और एकाग्रता के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।” इसके बाद विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम, और ध्यान सहित कई योग क्रियाओं का अभ्यास किया। प्रशिक्षित योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में इन योग मुद्राओं को सही ढंग से करना सिखाया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे योगा मेट्स पर अनुशासित ढंग से बैठकर एकजुटता और समर्पण का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने योग पर आधारित पोस्टर बनाया जिसमें योग के लाभ और उसके ऐतिहासिक व वैज्ञानिक महत्व को रेखांकित किया गया।
विद्यालय की प्रचार्या जयंती सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया कि योग को यदि दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल किया जाए, तो यह विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ सहभागिता करते हुए एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस सफल आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से भी जोड़ा। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि देव पब्लिक स्कूल, जशपुर का यह प्रयास विद्यार्थियों को एक संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।

Exit mobile version