जशपुरनगर। शहर के डी•पी•एस जशपुर मे शनिवार को विद्यालय इन्वेस्टीचर समारोह मनाया गया। जिसके अंतर्गत स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय संचालक एवं उप संचालक ओम प्रकाश सिन्हा एवं सुनिता सिन्हा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रतिक चिन्ह स्वरुप झण्डा रोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल, हाउस का नया कप्तान एवं उनके सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें अजय यादव और तरु पहवा को हेड बॉय और हेड गर्ल मनोनीत किया गया। वही ईशा सिन्हा, वर्णिका पाठक, वर्ती जैन, एवं प्राची कुमारी , अमितेश पाठक को स्कुल कप्तान एवं उप कप्तान बनाया गया। विद्यालाय की प्राचार्य गार्गी चटर्जी ने मनोनित सभी सदस्यों को स्टूडेंट एवं हाउस काउंसिल गठन के सही मायने एवं लिडिंग गुणवत्ता की पाठ समझायीं
कार्यक्रम का समापन इंटर हाउस फुटबाल मैच के आयोजन के द्वारा किया गया। जिसमे महानदी हाउस विजयी हुआ। इस अवसर पर स्कूल के संचालक ओम प्रकाश सिंन्हा ने स्टूडेंट एवं हाउस काउंसिल के सभी सदस्यों को अनुशासन एवं इंटेलीजेंस शिक्षा विकास पर ध्यान देने की बात कही।
इस कार्यक्रम में उप संचालक सुनिता सिन्हा अकादमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी उप प्राचार्य एरिक सोरेंग एवं उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्टूडेंट एवं हाउस काउंसिल के सभी सदस्यों को बैच पहनाकर स्वागत किया।