जशपुरनगर। यहां के डीपीएस में शनिवार को विधिवत स्टूडेंट काउंसिल के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिसका शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से हुआ। स्टूडेंट काउंसिल में हेड ब्वॉय सुमित गुप्ता, हेड गर्ल प्राची कुमारी चुनी गईं। इसी तरह यशस्वी सोनी,दिव्यम अग्रवाल व पूर्वी जैन को स्कूल कैप्टन की जिम्मेदारी मिली।वाइस कैप्टन में मोवाज़ ज़फ़र,प्रिशा ताम्रकार नियुक्त हुई। कोमल राज और वैष्णवी नायक ज्वाइंट सेक्रेटरी बनीं। स्पोर्ट्स सेक्रेटरी की जिम्मेदारी नूतन कुमार और अथर्व सोनी को मिली। वहीं कल्चरल सेक्रेटरी के रूप में वर्णिका पाठक और प्रियंका यादव की नियुक्ति हुई। इसके अलावा हाउस कैप्टन्स भी बनाए गए हैं। रेड हाउस में चित्रांशा सिंह व असदक हुसैन, ब्लू हाउस में वैष्णवी वर्मा और तन्मय जैन, येलो हाउस में पूजा विश्वकर्मा और प्रिंस तिर्की एवं ग्रीन हाउस में श्रद्धा गुप्ता व राहुल यादव कैप्टन बने हैं।
*बैज लगाकर दी गई बधाई*
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा की गौरवमयी उपस्थिति में पदाधिकारियों को स्कूल की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा व एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी ने बैज लगाया।मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सिन्हा ने छात्र पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें स्कूल की बेहतरी के लिए अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की प्रेरणा भी दी।
*हुई आकर्षक परेड*.
इस सेरेमनी में स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड भी की। परेड में विद्यार्थियों की बैंड की धुन ने मन मोह लिया। इसके अलावा कक्षा 11 की छात्राओं ने शानदार प्रेयर डांस भी किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन जयंती सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग सहित स्कूल के स्टॉफ मौजूद रहे।