Site icon Groundzeronews

*शाला प्रवेश उत्सव के साथ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों संग उपसरपंच एवं शिक्षकों ने किया न्योता भोज, छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत,नव प्रवेशी बच्चों को बांटी गई कॉपी-किताब और पेन,स्कूल खुलने पर बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी,स्कूलों में लौटी रौनक…*

InShot 20240702 170215384

 

बगीचा/जशपुर । छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत आज से हो गई है। इसी के साथ छात्र-छात्राओं की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। जशपुर सहित प्रदेश भर में स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
जशपुर जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत कलिया के प्राथमिक शाला उपरटोली में प्रवेश उत्सव मनाया गया। यहां आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में ग्रामीण तथा उपसरपंच ने शामिल होकर नव प्रवेशी बच्चों का उत्साहवर्धन किया । एवं सभी बच्चों को कॉपी-किताब और पेन दिए गए।

*स्कूलों में लौटी रौनक, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी*

लंबे अंतराल के बाद जब नन्हें-मुन्हे बालक-बालिका स्कूल पहुंचे तो रौनक लौट आई है। स्कूलों में शिक्षको के द्वारा सभी छोटे बच्चों का मुख्य द्वार पर ही टीका लगाकर,स्वागत किया गया। प्रवेशोत्सव में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।

*प्रवेश उत्सव के अवसर पर हुआ न्योता भोज का आयोजन*

प्रवेश उत्सव के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक बनबीर केरकेट्टा उप सरपंच मूलचन्द शर्मा, डमरूधर यादव, के द्वारा बच्चों को खीर-पुड़ी, सलाद, दाल-चावल परोसा गया।

Exit mobile version