Site icon Groundzeronews

*ग्रामीणों से गाँव मे जा कर धान की खरीदी करना पड़ा महंगा,धान खरीदी को लेकर अवैधानिक व्यापारियों में मचा हड़कंप पढ़े कहाँ किस पर गिरी अब प्रशासनिक गाज*

 

 

*कोतबा,जशपुरनगर:-* अवैधानिक रूप से असत्यापित तराजू में तौलकर धान खरीदी करने के मामले में फरसाबहार तहसीलदार श्री कमलेश मिरी के द्वारा ग्राम पंचायत डुमरिया में जुट बोरे में भरा हुआ 10 कट्टा धान लगभग 4 क्विंटल,गरीबों को बांटने वाले चावल 3 कट्टा डेढ़ क्विंटल, 12, नग जुट प्लास्टिक बोरी सहित असत्यापित तराजू को जप्ती की कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही को लेकर अवैधानिक रूप से कार्य करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही इसी तरह बड़ी कार्यवाही की गई है।जिसको लेकर उड़ीसा सहित आसपास के किसानों से न्यूनतम दर पर खरीदी करने वाले व्यापारी और दलाल भयभीत नजर आ रहें है।
विदित हो कि जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देश पर फरसाबहार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अलग अलग टीम गठित कर अवैधानिक रूप से परिवहन करने वालों के साथ गाँवों में समर्थन मूल्य से कम दर पर धान सहित अन्य सामग्री खरीदी करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।इसी कड़ी में आज दोपहर लगभग 3 बजे डुमरिया पंचायत के निरीक्षण करने पहुँचे फरसाबहार तहसीलदार श्री कमलेश मिरी के द्वारा ईमली पेड़ के नीचे खरीदी कर रहे बसंत गुप्ता पिता जोगेश्वर गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी कोल्हेंनझरिया पर यह कार्यवाही की गई।बताया जा रहा है कि खरीदी कर रहे आरोपित बसंत गुप्ता के द्वारा किसानों से 12 बारह रुपये प्रति किलो धान और गरीबों को बाटें जाने वाले सस्ता अनाज (चावल) की खरीदी की जा रही थी.खरीदी कर रहे आरोपित बसंत गुप्ता से जब पूछताछ किया गया तो उसके पास किसी भी प्रकार के वैधानिक लाइसेंस नहीं पाया गया।
कार्यवाही को लेकर जहां क्षेत्र भर में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं।तो वहीं ग्रामीणों को समझाइश दिया गया कि सरकार के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य में धान खरीदी केन्द्रों में जाकर धान बेचने के लिये प्रेरित कर जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले भर में फरसाबहार ही ऐसा क्षेत्र है जो उड़ीसा सीमा से जुड़ा हुआ है.और जगह जगह चेक पोस्ट लगाकर अवैधानिक रूप से परिवहन करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।इसके साथ ही अधिकारियों की टीम लगातार क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है।

Exit mobile version