Site icon Groundzeronews

*ज.जा.सु. मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत पहुंचे बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मिलने…करीब आधा घण्टा तक बन्द कमरे में हुई दोनों के बीच गुप्त बैठक,आखिर किन विषयों पर हुई होगी चर्चा….?पढिये पूरी खबर*

IMG 20220830 WA0169

 

जशपुर(राकेश गुप्ता):- पूर्व मंत्री प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत अपने दौरे को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की श्री भगत अभी बिलासपुर दौरे पर हैं और श्री भगत इसी दौरे के बीच भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव से सौजन्य मुलाकात हो गयी।इन नेताओं के सौजन्य मुलाकात में सबसे खास बात यह सुनने को मिली कि इन दोनों नेताओं ने करीब आधा घण्टा तक बन्द कमरे में गुप्त बैठक किया।वहीं भाजपा के इन दोनों नेताओं के इस बैठक के बाद प्रदेश की राजनीति पारा भी बढ़ गयी है।बहरहाल इन दोनों नेताओं के बीच आखिर बन्द कमरे में क्या गुप्त बैठक हुई जिसमें क्या चर्चा हुए यह तो फिलहाल जानकारी नही है फिर भी इन दोनों नेताओं का मिलना प्रदेश भाजपा की बड़ी संकेत लगती है।

Exit mobile version