Site icon Groundzeronews

*लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का परचम*

IMG 20250310 WA0013

बगीचा . ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुघरी के जगदीश यादव ने लगातार तीसरी बार उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं . जिससे उनके गांव में उल्लास का माहौल है।

ग्रामवासियों की सेवा में हमेशा तत्तपर रहने वाले जगदीश यादव एक बार निर्विरोध और दो बार चुनाव जीत कर उपसरपंच के रूप में निर्वाचित हुए हैं . उपसरपंच के निर्वाचन में उन्हें 17 वोट और प्रतिद्वन्दी को 04 वोट मिले .
इस मौके पर पंच -सरपंच और ग्रामीणों के बीच उत्साह के साथ बधाई का सिलसिला चलता रहा ।

Exit mobile version