Site icon Groundzeronews

*Jashpur Big Breaking :जशपुर की धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने फिर रची गयी राजनीति,धार्मिक झण्डे बदलने को लेकर शुरू हुआ विवाद…जनजाति समाज की हिन्दू शेरनी ने कोतवाली थाना पहुंच कर कहा हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही…*

 

जशपुर नगर। जशपुर शहर में झंडा विवाद सामने आया है।। जनजातिय सुरक्षा मंच की महिला विंग करुणा भगत ने सिटी कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि दो दिन पहले रामनवमी के अवसर पर शहर के गौरवपथ सड़क किनारे,बाला साहेब देशपांडे उद्यान और महाराज चौक के पास हनुमान जी के झंडे लगाए गए थे। इन झंडों को अज्ञात लोगों ने निकाल कर,दूसरे धर्म समुदाय के झंडे लगा दिए। विधर्मियो के इस करतूत से धार्मिक आस्था को ठेस पहुँची है। शिकायत में मामले की जांच कर,दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों लगातार त्योहारों के कारण शहर में कई समुदायों के धार्मिक झंडे लगे हुए हैं। बीते दिनों हुए रामनवमी पूजा और हनुमान जयंती के दौरान पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया था।। वही,एक दिन पूर्व हुए राजी पड़हा के सरहुल पूजा के दौरान भी आयोजको ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर झंडा लगाया था। देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है?

Exit mobile version