Site icon Groundzeronews

*Jashpur Big Breaking :- अलग – अलग मामले में दो महिला की मौत, पति के मार से पत्नी की मौत:आपसी विवाद में पति ने सिर पर मारा था डंडा, इलाज के दौरान 4 दिन बाद तोड़ा दम वही दूसरे मामले में पति पत्नी के विवाद बाद दीवाल से टक्कर मार कर दूसरी महिला की हत्या ….पढिए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार:- जिले के नागलोक में दो अलग – अलग मामले में पति ने अपने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस थाना तपकरा के प्रभारी – एल आर चौहान से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत – बांसाझाल कि है पति राजेश टोप्पो उम्र 45 वर्ष ने अपने पत्नी सुमति बाई 40 वर्ष को दिनांक 18/04/22 दिन सोमवार शाम 5 बजे लगभग दोनों के बीच आपसी विवाद होने के बाद पैना लाठी से धड़ा धड़ वार कर दिया जिसके बाद महिला घायल हो गई । उसे तत्काल उपचार के लिए ओडिसा के मेडिकल कालेज बुर्ला ले जाया गया जहाँ उपचार दौरान 20 अप्रैल को मौत हो गई । बताया जा रहा है कि शादी के दो साल बाद दोनों में नही बनती थी और सोमवार को दोनों के बीच विवाद के दौरान लाठी से लगातार वार कर दिया जिसके कारण उपचार दौरान महिला की मौत हो गई। वही दूसरी घटना ग्राम पंचायत – सिंगीबहार के रायमुण्डा कि है पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दीवाल से टक्कर मार मार कर पति महेश प्रधान उम्र 50 वर्ष निवासी रायमुण्डा ने अपनी पत्नी पितो बाई उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है । मिली जानकारी अनुसार 20 अप्रैल की रात को बस्ती में घूम फिर के आने बाद दोनों में विवाद छिड़ गया और दोनों में लड़ाई होने के बाद अपराधी पति ने घर के दीवाल से टक्कर मार मार कर अपने ही पत्नी की हत्या कर दी मामले में तपकरा पुलिस ने अपराधी को अपने गिरफ्त में ले लिया है । पुलिसीया कार्यवाही में विशेष रूप से राजेन्द्र कुमार रात्रे ,संतु कुमार यादव उपस्थित रहे।

Exit mobile version