जशपुर नगर,ग्राउंड जीरो ई न्यूज।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बहु प्रतीक्षित विधानसभा वार दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री का यह दौरा 4 जून से सरगुजा संभाग से शुरू होगा। इस दौरे में मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के किस स्थान पर जाएंगे इसकी जानकारी सम्बंधित जिले के कलेक्टर को 24 घण्टे पहले दी जाएगी। मुख्यमंत्री इस प्रवास के दौरान आम जनता से सीधे संवाद करने के साथ सामाजिक संगठनो से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी लेंगे। प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 6,7 और 8 मई को जशपुर जिले में रहेंगे। 6 जून को जशपुर,7 जून को कुनकुरी और 8 जून को पत्थलगांव में रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 से 11 जून तक सरगुजा के आठ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। 18 से 20 मई तक बस्तर के तीन विधानसभा क्षेत्र, 23 से 27 मई तक बस्तर संभाग के 5 विधानसभा क्षेत्र, 30 मई से दो जून तक बस्तर के चार विधानसभा क्षेत्र और छह जून से 11 मई तक सरगुजा और जशपुर के छह विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।
